बैतूल जिले के नि:शक्त पत्रकार की लेखनी ने किया कमाल अब पूरे प्रदेश में बेतूल की तरह हर नगर का होगा गौरव दिवस 

RAKESH SONI

बैतूल जिले के नि:शक्त पत्रकार की लेखनी ने किया कमाल

अब पूरे प्रदेश में बेतूल की तरह हर नगर का होगा गौरव दिवस 

बैतूल। लोग अकसर कहते है कि पत्रकार समाज का आइना होता है, इस बात का सोलह आने सच कर दिखाया बैतूल जिले के एक नि:शक्त पत्रकार ने जिसने 57 साल की उम्र में बेतूल की स्थापना को लेकर एक पुस्तक मेरा बेतूल लिखी थी। बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार ने 15 मई 1822 को ब्रिट्रीस हुकुमत के द्वारा बनाए गए बेतूल डिस्ट्रीक हेड क्वाटर की स्थापना दिवस की 200 स्वर्णीम जयंती पर एक पुस्तक लिखी। अपने गृह जिले पर जिले के पत्रकार / लेखक की किताब ने पूरे प्रदेश की सरकार को आखिर विवश कर दिया कि वह अपने नगर का स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाए।

नगरीय निकायो को लिखा प्रमुख सचिव ने पत्र

मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश की सभी नगरीय निकायो को पत्र क्रमांक 75/ 1461/2021/18-1 दिनांक 7 जनवरी 2022 के अनुसार प्रदेश की समस्त नगरीय निकाय अपनी विशिष्ठ पहचान को बनाए रखने के लिए नगर गौरव दिवस ( सिटी डे) मनाए । 

मुख्यमंत्री ने की पुस्तक की तारीफ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले की 200 वी जयंती पर बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार की लिखी किताब पुस्तक मेरा बेतूल को भेजे शुभकामना संदेश पत्र क्रंमाक 452 / 21 दिनांक 23 /11/ 2021 में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखा है कि 

 पढ़े मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुस्तक को मध्यप्रदेश के अन्य जिलो के लिए अनुकरणीय बताया। मुख्यमंत्री की भावना को साकार रूप देने की मंशा से मध्यप्रदेश सरकार का नगरीय निकाय एवं आवास विभाग अब मध्यप्रदेश के सभी नगरो की पहचान की खोज में जूट गया है जो अब तक गुमनाम थे।

बैतूल जिले के 57 वर्षिय नि:शक्त पत्रकार की धार-धार लेखनी लिखा गया बेतूल का 200 साल का शताब्दी सफर को बैतूल नगर पालिका नगर गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए अब लोगो से संपर्क कर जानकारी एवं सुझाव जुटाने के लिए पत्राचार करने जा रही हैँ

जाने बैतूल के बारे में

15 मई 1822 में बदनूर को बेतूल का नाम देकर अग्रेंजी हुकूमत ने इसे जिला मुख्यालय बनाया था। वर्तमान बेतूल का पुराना कलैक्टर कार्यालय इस बात का साक्षी है कि यहां पर 1822 से लेकर आज दिनांक 100 डिप्टी कमीश्रर तथा 54 जिला कलैक्टर बेतूल डिस्ट्रीक हेड क्वाटर में पदस्थ हुए। वर्तमान जिला कलैक्टर अमनवीर सिंह बैस 54 वे कलैक्टर है। इसी तरह जिले में पुलिस कप्तानी का भी रिकार्ड देखने को मिला है। बेतूल जिले में पुलिस कप्तान का रिकार्ड हमें जो प्राप्त हुआ वह लगभग 103 बाद का है। हमारी कोशिस है कि हम 200 साल का पूरा इतिहास आप तक पहुंचाए। इस काम में जो हमें जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार 11 मई 1925 से लेकर आज तक जिले में कुल 69 पुलिस अधिकारियों की पदस्थाना हुई। सुश्री सिमाला प्रसाद जिले की एक मात्र महिला पुलिस अधीक्षक रही। जिले में पहली बार महिला पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!