बैतूल जिले की पारेषण क्षमता में वृद्धि
———————————————-
चिचोली में ट्रांसको ने लगाया नया ट्रांसफार्मर
———————————————————–
बैतूल। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के बैतूल जिले में स्थित 132 केवी उपकेंद्र चिचोली में गत दिवस 20 एमव्हीए क्षमता के स्थान पर 63 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया जिससे चिचोली क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की सतत विद्युत आपूर्ति हो सकेगी इस क्षमता वृद्धि के साथ 132 उप केंद्र चिचोली की क्षमता 103 एम व्ही ए की हो गई है तथा बैतूल जिले की कुल स्थापित क्षमता में इस उल्लेखनीय वृद्धि से जिले की विद्युत आपूर्ति और ज्यादा भरोसेमंद तथा सुदृढ़ हो गई है।
बैतूल जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के इस समय कुल 9 अति उच्च दाब के विद्युत उप केंद्र संचालित हो रहे हैं जिसमें 220 के व्ही के 3 तथा 132 के व्ही के 6 उपकेंद्र है बैतूल जिले में 220 केवी उपकेंद्र बैतूल, सारणी तथा गुड़गांव में स्थापित है वही 132 के व्ही के उपकेंद्र बैतूल, चिचोली, आमला, मुलताई, गुड़गांव एवं विसनूर में स्थापित हैं।
बैतूल जिले में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की स्थापित कुल क्षमता 1439 एमव्हीए की है जिसमें 740 एमव्हीए 220 केवी साइड तथा 699 एमव्हीए 132 केव्ही साइड की है, जिनसे बैतूल जिले के 66 एचटी उपभोक्ताओं एवं 2,45,000 एलटी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है।
चिचोली में सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि का कार्य परीक्षण संभाग बैतूल द्वारा किया गया।
कोविड-19 के इस आपदा के बीच कार्य पूरा कराने कार्यपालन अभियंता श्री श्रीकांत तरकसवार, सहायक अभियंता श्री मुकेश कुमार, श्री वीपी द्विवेदी कनिष्ठ अभियंता श्री महेश पवार एवं श्री एमएम चढ़ोकर तथा मेंटेनेंस स्टाफ श्री बृजेश सिंह एवं श्री घनश्याम यादव का योगदान रहा।