बैतुल को मिली पहली मिस बैतूल 2021 नीतू दौन्डे की ऐतिहासिक जीत
बैतुल:- महीनों के इंतज़ार खत्म हुआ हमारे जिले की बेटियों के हुनर को एक मंच ,उनके सपनों को उड़ान देने के लिए वी कॉमरेड एवं इंस्प्रेसीनल एजुकेशन अवेरनेस एवं वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने मिस बैतुल मेरी उड़ान मेरी पहचान प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला मंच तैयार किया जहाँ बेटियों को अपना हुनर निखारने और अपने हुनर को दिखाने का असवर मिलते रहेगा इसका आगाज सीजन 1 , 2021 में हो चुका है जिसमे पूरे जिले भर की बेटियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
नीतू दौन्डे बनी जिले की पहली मिस बेतुल 2021
कल आयोजित हुआ मिस बैतुल का फिनाले बड़ी ही गर्मजोशी से बेटियों ने इंट्रोडक्शन राउंड , वेस्टर्न एवम हमारी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए ट्रेडिशनल रैंप वॉक राउंड को प्रदर्शित किया जिसमें विनर रही मिस नीतू दौन्डे जिसे मिस बेतुल खिताब से नवाजा गया साथ ही मिस तनुश्री सोनी फर्स्ट रनरअप 2021 एवं सेकंड रनरअप 2021 गायत्री चौधरी को चुना गया
*कार्यक्रम की जज मिस इको इंटरनैशनल प्रतिस्पर्धा इजिप्ट में इंडिया की ओर से रिप्रजेंट कर रही मिस प्रतिक्षया उड़ीसा से एवम मिस इनक्रेडिबल इंडिया रह चुकी मिस दुर्गा पांसे मौजूद थी
साथ ही अलग अलग कैटगरी से बेटियों को नवाजा गया
मिस शाइनिंग स्टार 2021 आयशा डीगरसे
मिस कॉन्फिडेंट शिवानी पाल मिस संसेसशनल नैना शिवांकर मिस परफेक्ट सोनाली हरसुले मिस डीसारेबले रोशनी देशमुख मिस स्टाइलिश रितिका पानकर मिस ग्लैमयर्स पलक कोडले मिस फेसनेबल शीतल महोबिया मिस ब्यूटीफूल मनिषा साहू मिस टैलेंटेड नीतू दोउंडे रही
Advertisements
Advertisements