बुजुर्ग कापसे दम्पति कोरोना से स्वस्थ होकर पहुँचे घर

RAKESH SONI

बुजुर्ग कापसे दम्पति कोरोना से स्वस्थ होकर पहुँचे घर

बैतूल:- विकासखंड भीमपुर के ब्लॉक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दम्पति श्री मानिकराव कापसे एवं श्रीमती भागरती कापसे उम्र क्रमश: 65 एवं 60 वर्ष कोरोना को हराकर घर पहुंचे।

कापसे दंपत्ति को कोविड के लक्षण पाये जाने पर उनका कोविड टेस्ट किया गया। 20 अप्रैल 2021 को पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर भीमपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर कोविड केयर टीम द्वारा उपचार प्रारम्भ किया गया। पूर्णत: स्वस्थ होने के उपरान्त 28 अप्रैल 2021 को इन्हें डिस्चार्ज किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज बाथम एवं स्टाफ द्वारा उन्हें 07 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई। इन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदाय की गई, जिसमें अपने चेहरे पर मास्क लगाना, बार-बार हाथों को साफ करना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना एवं कोरोना काल में बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर नहीं निकलना शामिल रहा। कापसे दंपत्ति ने नि:शुल्क मिले उपचार हेतु प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार माना है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!