बिटिया दिवस पर बेतुल में हुआ मिस बेतुल मेरी उड़ान मेरी पहचान ब्यूटी पीजेंट का मेगा & फाइनलऑडिसन

RAKESH SONI

बिटिया दिवस पर बेतुल में हुआ मिस बेतुल मेरी उड़ान मेरी पहचान ब्यूटी पीजेंट का मेगा & फाइनलऑडिसन

अब जल्द ही जिले को मिलेगी Miss Betul ,मिस बेतुल का खिताब अब दूर नही

 

 

सारणी। मॉडलिंग के लिए हमारे जिले की बेटियों को अब कहि भटकने की आवश्यकता नही होगी क्योंकि बेतुल में बेटियों के सपनो को उड़ान देने के लिए प्रतिवर्ष ब्यूटी पीजेंट

मिस बैतूल सीजन -1 का आगाज सारणी से हो गया है।
पहला ऑडिसन सारणी और दूसरा मुलताई और तीसरा और फाइनल ऑडिसन बेतुलआयोजित हुआ* इसमें में मुख्यत बेतुल , और आस पास के अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बेटियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया,प्रतिभागियों के पेरेंट्स की मौजूदगी में उन्होंने उत्साह के साथ अपना परिचय और रैंप वॉक साथ ही साथ अपना अपना हुनर जैसे डांसिंग सिंगिंग आदि परफॉर्म किया।
साथ ही अगला ऑडिसन जल्द ही बेतुल होना है ऐसा आयोजन V comrade टीम ने बताया

यह बैतूल जिले की बेटियों के लिए बड़ा सुनहरा अवसर है कि उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन अपने ही जिले में करने के लिए एक मंच दिया जा रहा है
वी कॉमरेड आयोजक टीम ने बताया कि पूरे जिले के ऑडिसन अब समाप्त हो चुके है लंबे समय से हो रहे इंतज़ार जल्द ही खत्म होंगे और फिनाले जल्द ही आयोजित होगा इसमें जिले की बेटियों को अपनी पहचान मिलेगी मिस बेतुल सीजन वन बेतुल जिले का ऐतिहासिक इवेंट होगा
जिसमे मिस पॉपुलर कैटेगरी भी आयोजित होगी|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!