बाल दिवस पर हुआ मनसंगी बाल पत्रिका का प्रकाशन देश व राज्यों के विभिन्न हिस्से से जुड़े बच्चे।

RAKESH SONI

बाल दिवस पर हुआ मनसंगी बाल पत्रिका का प्रकाशन
देश व राज्यों के विभिन्न हिस्से से जुड़े बच्चे।

 

सारणी। मनसंगी साहित्य संगम द्वारा “बाल पत्रिका” का प्रथम संस्करण दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से शुरू किया गया जिसका विमोचन बाल दिवस के शुभ अवसर पर किया गया,जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं ने मुक्त शैली के आधार पर अपनी रचनाओं का समावेश दिया। हर उम्र के विद्यार्थियों की भावनाएं चित्रकारी, लघुकथा,कविता , सुविचार के माध्यम से प्रकट हुई। हर माह प्रकाशित होने वाली इस बाल पत्रिका में सभी विषय पर लेख जैसे – बाल कहानी, आज की नारी, आधुनिक तकनीकी, शिक्षा का महत्व आदि विषयों पर लेख, कहानी, कविता को प्रेषित किया। मनसंगी संस्थापक अमन राठौर “मन” जी इस क्षेत्र में विभिन्न तरह के कार्य कर रहे है।मनसंगी परिवारप्रतिमाह विभिन्न विषयो पर मासिक पत्रिकाओं का प्रकाशन करता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यहाँ नौसिखिया छात्रों को संपादकीय कार्य बड़ी सहजता से सिखाया जाता है। इस बाल पत्रिका का सम्पादन निहारिका पाटीदार(धार) ने किया है। इस बाल पत्रिका में आने वाले बच्चों की सूची में अंजली रजक ,लता यादव,पार्थ नागले,हिमांशी बनखेडे, रायार्थ देशमुख,अविकम राउत,निकिता वर्मा,वर्तिका वर्मा,हर्षल पालीवाल,अग्रया शुक्ला,दुर्गेश नंदिनी जोशी,अनिकेत शुक्ला,रूद्र बंसल,श्रेयांश रंदेय,सौम्या श्री पांडे,मान्यता श्रीवास्तव,रिदम पंडोले,भूमिका बिष्ट,दीपमाला साहू तथा कुछ वरिष्ठ साहित्यकार कमलजीत कुमार, ,अलका जैन,रविशंकर निषाद,शिवा सिंघल,नीलोफ़र फ़ारूक़ी तौसीफ़,सुरंजना पाण्डेय,नेहा पाण्डेय,निहारिका पाटीदार,मनीषा कौशल,आशीष शर्मा,डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पत्रिका थे। मनसंगी से जुड़ने के लिए आप गूगल कर सकते है। इंस्टा fb ट्वीटर कही भी मनसंगी सर्च किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!