बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन।

RAKESH SONI

बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन।

 

सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मुलताई जिले के सभी प्रखंडों में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के संयोजक ,प्रांत गौरक्षा प्रमुख एवं मुलताई जिले के पालक श्री कृष्ण कांत गावंडे जी की उपस्थिति रही साथ ही जिला सा मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे ,जिला संयोजक वतन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, प्रखंड अध्यक्ष मधु जी की उपस्थिति रही। विजयादशमी के दिन सारणी के जय स्तंभ के समीप राम बोलो काली समीति के प्रांगण में काली जी की प्रतिमा के सामने सारणी प्रखंड के प्रखंड संयोजक लल्लन यादव एवं महेंद्र सिंह द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें शस्त्रों के पूजन के साथ पहलवानों ने अखाड़े के करतब दिखाए जिसमें लट्ठ चलाना, तलवारबाजी एवं मुग्दलो से पहलवानों ने अखाड़ा बताया।

 

 

प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि पूरे मध्य भारत प्रांत में सभी जिलों में प्रति वर्ष विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बजरंग दल द्वारा किया जाता है 9 दिन माता रानी की उपासना के बाद विजयादशमी के दिन शस्त्रों का पूजन किया जाता है इसीलिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने सारणी प्रखंड के सभी खंडों में मातृशक्ति के साथ शस्त्रों का पूजन किया। इसी प्रकार बगडोना, शोभापुर तथा पाथाखेड़ा में नगर संयोजक निशांत भंडारे एवं नगर मंत्री पारस आटनेरे द्वारा हॉस्पिटल कॉलोनी में विराजमान माता रानी के पंडाल में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रखंड संयोजक लल्लन यादव प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव जी की उपस्थिति में किया गया। सभी खंडों में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रुप से- शक्ति बेले,विक्की ठाकुर,निराकार सागर, पंडित आलोक मिश्रा, विजय पटने, विजय पडलक,सुशील मंडल, शंकर उज्जैनवार ,आकाश गुर्जर, पूजा विश्वकर्मा ,सोनू पाटिल, गोलू विश्वकर्मा, मधु जगदेव, पारस आठनेर, निशांत भंडारे,महेंद्र सिंह, शिवम साहू, रवि पथरोड, उमेश सिंह चौहान,जय सिंदूर, सौरव, रवी जयसवाल ,शोभित, निखिल आर्य, पवन, देवेंद्र बरगढ़ आदि।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!