बगडोना के व्यापारियों ने लिया कोरोना अनुकूल व्यवहार का संकल्प, छतरपुर चौक से सब्जी बाजार हटाने को मांग
सारनी:- प्रशासन ने व्यापारियों को कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य किया गया है। व्यापारियों को गाइड लाइन का पालन करने की जानकारी देने के लिए शनिवार को नगर पालिका परिषद के आंनद परिसर में व्यापारी संघ बगडोना के प्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्र में व्यापारियों को कोविड अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। शुक्रवार को सारनी में व्यापारियों की बैठक लेकर जनकारी दी गई। शनिवार को बगडोना के आनंद परिसर में उक्त बैठक हुई। नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया बैठक में कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी गई। बैठक में पूर्व पार्षद दशरथ सिंह जाट, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बत्रा, प्रमोद दरवाई, राजेश नायर, मिथलेश सिंह, राजेंद्र चौरे, मजहर अंसारी, राजेन्द्र वर्मा, मनीष साहू, आकाश भारती, पिंटू मालवीय, चंदू साहू सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्य रूप से दुकानों में प्रवेश के लिए ग्राहकों की सीमित संख्या बिना मास्क दुकान में प्रवेश अवरूद्ध भीड़ होने पर कूपन सिस्टम लागू करने दुकान में प्रवेश व सामान लेने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं भोजन नाश्ता दूध मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों में यथा संभव होम डिलेवरी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने छतरपुर चौक से सब्जी दुकानें हटाने को मांग रखी। स्वच्छता अधिकारी श्री भावसार ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।