फांसी खदान निवासी रेहाना खान कोरोना को हराकर लौटीं घर

RAKESH SONI

फांसी खदान निवासी रेहाना खान कोरोना को हराकर लौटीं घर

बैतूल:- जिला मुख्यालय के फांसी खदान क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय श्रीमती रेहाना पति श्री अल्ताफ खान ने उल्टी दस्त होने पर निजी चिकित्सालय में प्रारंभिक उपचार लिया। किन्तु तीन दिन बाद भी आराम न मिलने पर पुन: निजी चिकित्सालय में दिखाया गया जहां भर्ती किया गया। भर्ती करने के चार दिवस बाद भी आराम नहीं मिलने पर उन्हें कोविड परीक्षण की सलाह दी गई। श्रीमती रेहाना जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां आरटीपीसीआर सेम्पल लेने के साथ ही सीटी स्केन कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में 18 प्रतिशत निमोनिया पाया गया। डीसीएचसी बैतूल में श्रीमती रेहाना को भर्ती किया गया एवं उपचार प्रारंभ कर दिया गया, बाद में उनका सेम्पल भी पॉजिटिव आया।

नियत उपचार में देरी हो जाने से श्रीमती रेहाना की स्थिति ठीक नहीं थी, डीसीएचसी में डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र सोनी एवं अन्य स्टाफ द्वारा उन्हें बचाने के भरपूर प्रयास किये गये। दवाई, ऑक्सीजन, इंजेक्शन के साथ मनोबल बढ़ाने हेतु पर्याप्त समझाइश भी समय-समय पर दी गई। सातवें दिन से श्रीमती रेहाना की स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ। परिजन बार-बार हिम्मत हार रहे थे किन्तु चिकित्सक और स्टाफ उन्हें बचाने के लिये भरसक प्रयास कर रहे थे। शुक्रवार 9 अप्रैल 2021 को स्वस्थ होने के उपरांत श्रीमती रेहाना को डीसीएचसी से डिस्चार्ज किया गया।

श्रीमती रेहाना खान की पुत्री ने बताया कि डीसीएचसी में भोजन व्यवस्था, चिकित्सकों का व्यवहार बेहतर है, मेरी अम्मी ठीक होकर घर लौट आईं हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!