प्रीति इदनानी की कॉक्लियर सर्जरी हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण
राष्ट्रीय_बाल_स्वास्थ्य_कार्यक्रम
प्रीति इदनानी की कॉक्लियर सर्जरी हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण
बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के प्रयासों के फलस्वरूप बैतूल की कु. प्रीति इदनानी को उपचार हेतु 21 लाख 82 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
प्रीति के कॉक्लियर इम्प्लांट एक्सप्लांट एवं कॉक्लियर इम्प्लांट की सर्जरी हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक 31 अगस्त को आयोजित की गई। तकनीकी समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रीति के अभिभावक की सहमति पर उसको पुन: कॉक्लियर सर्जरी हेतु श्री अरबिन्दो इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस इंदौर भेजा जायेगा। बैठक में तकनीकी समिति के अध्यक्ष डॉ. एके तिवारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements