प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम 18 सितंबर को

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम 18 सितंबर को

केसर बाग में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

जनप्रतिनिधि करेंगे वितरण

बैतूल। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत 18 सितंबर को जिले की समस्त 26 गैस एजेंसियों पर पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एके कुजूर ने बताया कि 18 सितंबर को प्रत्येक गैस एजेंसी स्तर पर आयोजित नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में लगभग 100-100 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर दो बजे से केसर बाग मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिले की शेष गैस एजेंसी मुख्यालय शाहपुर, रतनपुर, भैंसदेही, पाटोली ढाबा भैंसदेही, खेड़ीसांवलीगढ़, चिल्लौर, अमरावती घाट (प्रभातपट्टन), आठनेर, बगडोना, भीमपुर, बोथी, चिचोली, दुनावा, घोड़ाडोंगरी, प्रभातपट्टन, खेड़लीबाजार, आमला, पाटाखेड़ा (चिचोली), सारनी, रायआमला, सांईखेड़ा, सांवलमेंढा, मुलताई में निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण के पृथक-पृथक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्री कुजूर ने बताया कि योजना के तहत पूर्व में घोषित पात्र लाभार्थियों के अतिरिक्त नवीन लाभार्थी के रूप में ऐसी गरीब गृहिणी, जिसके परिवार में किसी भी सदस्य के नाम से गैस कनेक्शन न हो, को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा। पूर्व में इस योजनांतर्गत 176195 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन जारी किए गए थे एवं वर्तमान में शासन द्वारा 37 हजार नवीन गैस कनेक्शनों का लक्ष्य जिले को प्रदाय किया गया है। इसके विरूद्ध जिले की विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा अब तक कुल 12 हजार लाभार्थियों का चिन्हांकन कर निशुल्क गैस कनेक्शन हेतु पंजीयन करवा दिया गया है, शेष लक्ष्यापूर्ति हेतु कार्यवाही प्रगतिरत है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!