प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा जल संरक्षण के लिए किया जा रहा है नवाचार

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा जल संरक्षण के लिए किया जा रहा है नवाचार

विकासखंड घोड़ाडोंगरी में निर्मित आवासों में लगाया जा रहा रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

 


बेतूल:-  जिले की जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत निर्मित हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों में जल संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार प्रारंभ किया गया है। यहां निर्मित हो रहे प्रत्येक आवास में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत डेहरी आमढ़ाना के ग्राम कचलोरा में श्रीमती रूदिया बाई पति श्री कनकसिंग का नाम एसईसीसी 2 रूम की प्रतिक्षा सूची में होने पर वरीयता क्रम से नम्बर आने पर आवास स्वीकृत हुआ। श्रीमती रूदिया बाई द्वारा शासन के दिशा निर्देशानुसार आवास समय सीमा में पूर्ण कर लिया गया है। उनके द्वारा आवास की छत पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ आवास के पास सोकफिट का निर्माण कर जल संरक्षण का जीवंत उदाहरण पेश किया गया है। उनके द्वारा किए गएइस जल संरक्षण के कार्य से प्रेरित होकर ग्राम के अन्य हितग्राहियों द्वारा भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राही ‘घर का पानी घर में, खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में’ कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!