प्रदेश के सभी विद्युत कंपनियों एवं वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड में कार्यरत ठेका श्रमिकों (45 वर्ष से कम आयु) को कोरोना वायरस कोविड-19 की वेक्सीन लगाने की मांग की

RAKESH SONI

प्रदेश के सभी विद्युत कंपनियों एवं वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड में कार्यरत ठेका श्रमिकों (45 वर्ष से कम आयु) को कोरोना वायरस कोविड-19 की वेक्सीन लगाने की मांग की

सारनी। ठेका मजदूर संघ ने मप्र के सभी विद्युत कंपनियों में एवं वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड में एक वर्ष से अधिक चल रहे वैश्विक कोरोना महामारी (कोविड-19) की विषम तथा विपरीत परिस्थितियों में कोरोना योद्धा निरंतर कार्य कर रहे हैं, इस वैश्विक महामारी में भी ठेका श्रमिक विद्युत क्षेत्र एवं कोयले के क्षेत्र में विद्युत उत्पादन एवं कोयला उत्पादन सुनिश्चित करने में दिन-रात लगे हुये है जिससे कि विद्युत उत्पादन एवं कोयला उत्पादन की वजह से अन्य किसी प्रकार की सेवाये प्रभावित न हो।

महोदयजी जिस प्रकार से अन्य विभागों के समस्त कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन दी जा रही है, उसी प्रकार म.प्र. की विद्युत कंपनियों एवं वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड में कार्य कर रहे समस्त ठेका श्रमिकों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

कोरोना वायरस संक्रमण (कोविङ-19) की वर्तमान स्थिति को देखते हुये तथा प्रदेश की विद्युत एवं कोल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समस्त ठेका श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वायरस की वेक्सीन लगाये जाना अत्यंत आवश्यक है।

अतः माननीय से सवित्रम निवेदन है कि मध्यप्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों एवं वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड में कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों (45 वर्ष से कम आयु) को कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन लगाने हेतु प्रशासन द्वारा उचित दिशा-निर्देश जारी करने की कृपा करें म.प्र. के सभी विद्युत कंपनियों एवं वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड में आपूर्ति सुनिश्चित करे की सेवाओं में आगे भी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते रहे तथा कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से विद्युत एवं कोल आपूर्ति की सुनिश्चितता में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!