प्रदेश के किसान भाई-बहनों के नाम संदेश दिया। प्रिय किसान भाइयों और बहनों, आप सबको प्रणाम! हम सब मिलकर एक अनजान शत्रु से युद्ध लड़ रहे हैं।

RAKESH SONI

प्रदेश के किसान भाई-बहनों के नाम संदेश दिया। प्रिय किसान भाइयों और बहनों, आप सबको प्रणाम! हम सब मिलकर एक अनजान शत्रु से युद्ध लड़ रहे हैं।

भोपाल:- आप सबके सहयोग से कोरोना से लड़ाई जारी है! इस लड़ाई में हम जीतें, संक्रमण की बढ़ती दर को रोकें, इसमें सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कोरोना से लड़ने के लिए जो आवश्यक संसाधन हैं, उसको जुटाने की हरसंभव कोशिश हम कर रहे हैं। चाहे विमान से ऑक्सीजन के टैंकर भेजना हो, रेल से ऑक्सीजन को मंगाना हो या दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना हो, हम दिन-रात जुटे हुए हैं। मेरे किसान भाइयों, हम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई तब जीतेंगे, जब इसके संक्रमण की चेन को तोड़ देंगे। मध्यप्रदेश के अनेक गांवों ने MPJantaCurfew लगाने का फैसला किया और उन्होंने तय कर दिया कि वे अपने गांवों के बाहर नहीं जायेंगे।

आपके प्रयासों का सुपरिणाम भी सामने आने लगा है। पिछले दो दिनों से पॉजीटिविटी रेट कम हो रही है। मैं आपसे एक आग्रह करना चाहता हूं कि कोई विवाह कार्यक्रम न करें। विवाह टाला जा सके, तो टालिये। यदि आवश्यक हो, तो केवल 10 लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न करवाइये। यह आपके और अपनों के जीवन के लिए जरूरी है। मेरे किसान भाइयों-बहनों, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। अब तक 61 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है। चना, मसूर, सरसों की खरीदी भी जारी है। इंदौर-उज्जैन संभाग में खरीदी की अंतिम तिथि 5 मई थी, लेकिन तब तक खरीदी संभव नहीं है, इसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। प्रदेश के शेष संभागों में 25 मई तक खरीदी की जायेगी।

किसानों को 2020-21 में दिये गये ऋण के भुगतान की अंतिम तिथि पहले मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की थी, अब इसे बढ़ाकर 31 मई की जा रही है। इस पर लगने वाले 31 करोड़ के ब्याज का भुगतान किसानों की ओर से मध्यप्रदेश सरकार करेगी। हमने पिछले साल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सितंबर 2020 से अब तक 74 लाख 56 हजार किसानों के खाते में 1,491 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 7 मई को प्रदेश के 74 लाख किसानों के खाते में 1,480 करोड़ रुपये की राशि डाली जायेगी। किसान कल्याण के लिए जारी योजनाएं चलती रहेंगी।

मेरे किसान भाइयों, यह संकट का समय है। हमें मिलकर कोरोना का मुकाबला करना है। सरकार ने टेस्ट, दवा, इलाज की समुचित व्यवस्था की है। आपको जरा भी लक्षण दिखे, तो तुरंत जांच करवाइये। समय रहते जानकारी होने पर इसे रोका जा सकता है। मेरे भाइयों-बहनों, अपने गांव में कोरोना को मत आने दीजिये, अपने घर में रहिये। अपने गांव को आप कोरोना मुक्त बनाइये। मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!