प्रदूषण मुक्त शहर की ओर जागरूकता की सायकल मैराथन

RAKESH SONI

प्रदूषण मुक्त शहर की ओर जागरूकता की सायकल मैराथन


सारणी:- सतपुड़ा आईटीआई सलैया द्वारा एक कदम प्रदूषण मुक्त सारणी की ओर सायकल मैराथन का दूसरा सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जो कि बगडोना गेट से सुबह 6 बजे प्रारम्भ होकर शोभापुर ,जेरी चौक , पाथाखेड़ा से बाबा मठारदेव की पावन नगरी सारणी में जय स्तम्भ से शॉपिंग सेंटर बॉयज स्कूल से छोटा मठारदेव पर समापन किया लगभग 18 किलोमीटर का ये सफर सभी प्रतिभागियों द्वारा आनन्दपूर्वक किया गया
सतपुड़ा आईटीआई सलैया के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने बताया कि यह पांचवा जागरूकता आयोजन है बैतुल मुलताई के बाद सारणी में दूसरी बार यह आयोजन हो रहा है यह केवल मुकाबला नही बल्कि एकजुट होकर जागरूकता का प्रसार करना है इंडिया में ईंधन पेट्रोल डीजल की खपत एक दिन की करोड़ो लीटर की है जिस कारण हम विदेशो पर निर्भर है आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए हम कोशिश जरूर कर सकते है
आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागी जागरूक नागरिकों का सतपुड़ा आईटीआई सलैया के शिक्षकों ने सर्टिफिकेट और मास्क देकर सम्मनित किया ही पुलिस विभाग का भी धन्यवाद दिया और सभी से कम से कम सप्ताह में एक दिन सायकल चलाने का अनुरोध भी किया |

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!