प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने चलाया हानिकारक पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान
कोरोना से बचाव के लिए लायी गई जागरूकता
सांसद, विधायक एवं कलेक्टर को भेंट किए जूट के बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क
बैतूल। प्रदूषण नियंत्रण मंडल छिंदवाड़ा एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को बैतूल में हानिकारक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। साथ ही कोविड से बचाव के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से सैनिटाइजर एवं मास्क बांटे गए। इस दौरान अमानक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध जुर्माने एवं जब्ती की कार्रवाई भी की गई।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अविनाश चन्द्र करेरा एवं सीएमओ श्री अक्षत बुंदेला द्वारा सांसद श्री डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद को जूट के बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क भेंट कर अभियान का शुभारंभ किया गया। तदुपरांत नगर पालिका के दल के साथ नगर के व्यावसायिक क्षेत्रों में भ्रमण कर करीब 500 जूट की थैली, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इसके साथ ही अमानक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक सामग्री विक्रय करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई।