पोस्ट ऑफिस की डाक में लगाई जाएगी ‘हमारा लक्ष्य-स्वतंत्र भारत@75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ स्लोगन की मोहर

RAKESH SONI

पोस्ट ऑफिस की डाक में लगाई जाएगी ‘हमारा लक्ष्य-स्वतंत्र भारत@75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ स्लोगन की मोहर

 

डाक विभाग का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से

 

 

बैतूल। डाक विभाग द्वारा ‘हमारा लक्ष्य- स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ के दृष्टिगत 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जाएगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 26 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधीक्षक डाकघर एवं पोस्टमास्टर द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में शपथ ग्रहण करवायी जाएगी।

 

मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर श्री विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां वर्कशॉप, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं स्कूली बच्चों का डाकघर में विजिट इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही ग्रामीण एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर जन सामान्य को ‘हमारा लक्ष्य- स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ के स्लोगन से जागृत किया जाएगा। साथ ही इस नारे को जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत 26 अक्टूबर से 08 नवंबर के बीच वितरण होने वाली डाक में उक्त स्लोगन की मोहर लगाई जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!