पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने भीमपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया वैक्सीनेशन
जामू, उत्ती एवं गुल्लरढाना पहुंचकर ग्रामीणों को किया प्रेरित
बैतूल। कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में प्रथम डोज के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद विकासखंड भीमपुर के ग्राम गुल्लरढाना, उत्ती एवं जामू पहुंचीं। यहां उन्होंने ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं टीकाकरण केन्द्र पर स्वयं खड़े रहकर ग्रामीणों का टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय कोविड टीकाकरण ही है। यह टीका सभी के लिए सुरक्षित है। कोविड टीकाकरण के प्रति कोई भी अपने मन में भ्रांति न पालें। इस दौरान एसडीओपी सारनी श्री महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार श्री कार्तिक मोरे सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था। इस दौरान लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने कोविड टीकाकरण करवाया।