पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने कुकरू खामला चेकपोस्ट का जायजा लिया
बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा आज दिनांक को कुकरू खामला चेक बैरियर परजाकरस्थिति का जायजा लिया एवं वहां पर ड्यूटी का अधिकारी कर्मचारियोंसे बात कीउन्हें बताया कि प्रत्येक आने जाने वाले को सघनता से चेक किया जाएतथा उनके साथ आने जाने वाली सभी व्यक्तियों केटेंपरेचर एवं कोविड-19रिपोर्ट चेक की जाए ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को दिन विशेष दिशा निर्देश दिए एवं covid से बचाव के साथ-साथ ड्यूटी करने के संबंध में बतायाl
Advertisements
Advertisements