पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर सतपुड़ा आईटीआई सलैया में अर्पित हुई श्रद्धान्जलि।
सारनी ।पुलवामा हमले में शहीद वीरो की शहादत को नमन करते हुए आज तीसरी बरसी पर सतपुड़ा आईटीआई सलैया में पूर्व सैनिक संघ सारणी एवम सतपुड़ा परिवार द्वारा राष्ट्रगान कर श्रद्धान्जलि दी गई lपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष श्री कापसे , पूर्व सैनिक संघ से श्री दिलीप यादव , श्री विनोद झा , श्री मुकेश कुशवाहा , श्री शिवदयाल धुर्वे ,श्री सम्भा डाहरे एवम श्रीमती कौशल्या यादव , श्रीमति कीर्ति देशमुख के साथ सतपुड़ा आईटीआई सलैया के प्रचार्य लोकेश अड़लक , मुकेश नागवंशी ,अनुराग यादव , भावेश मालवी ,वर्षा चौरासिया, अरविंद अतुलकर, लोकेश राठौर, मुकेश परते ,विवेक उइके और सभी छात्रगण मौजूद रहे|
प्राचार्य लोकेश अड़लक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलवामा में हमला धोखे से हुआ फिर भी हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया मुहब्बत के इस दिन को शहीदों की शहादत के लिए याद किया जावेगा उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेगी l