पुरुषोत्तम पंडित बीएमएस छोड़कर एटक में हुए शामिल
सारनी। आज दिनांक 11 जून 2021 को छतरपुर खान क्र. 2 के श्री रामचरण गड़ेकर को एटक यूनियन का शाखा संरक्षक,पुरुषोत्तम पंडित को शाखा अध्यक्ष और हेमंत चंद्रात्रे को शाखा सचिव नियुक्त किया गया ज्ञात हो कि पुरुषोत्तम पंडित बीएमएस यूनियन के शाखा सचिव थे जिन्होंने बीएमएस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर बीएमएस यूनियन को अपना त्यागपत्र देकर भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ एटक यूनियन का दामन थामा। आज सुबह प्रथम पाली के दौरान छतरपुर टू माइन परिसर में समस्त कामगारो के बीच श्री पुरुषोत्तम पंडित को एरिया कार्यकारिणी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया तत्पश्चात उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री जे.एस.वी.पी राव एवं खान प्रबंधक श्री नरेश सिंह के कक्ष में नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय करवाया गया। एरिया महामंत्री श्रीकांत चौधरी ने बताया की वर्तमान समय में एटक यूनियन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है और बीएमएस यूनियन प्रथम स्थान पर है किंतु एटक यूनियन की कार्यप्रणाली को देखते हुए भारी संख्या में कामगार एटक यूनियन में इस वर्ष शामिल होंगे और एटक यूनियन क्षेत्र में प्रथम स्थान का दर्जा हासिल करेगी ।आज के उक्त कार्यक्रम में एरिया अध्यक्ष श्री लक्ष्मण झरबड़े, एरिया महामंत्री श्री श्रीकांत चौधरी, एरिया जेसीसी सदस्य श्री हबीब अंसारी, एरिया वेलफेयर सदस्य श्री राकेश भाई कर, श्री अशोक सेन गुप्ता, संयुक्त महामंत्री श्री अशोक सिंह चौहान,श्री सुखराम महोने, श्री गोविंद पवार, श्री फिरोज खान, श्री सेवाराम मालवीय,श्री सुखदेव सूर्यवंशी एवं अन्य क्षेत्रीय एवं इकाई के पदाधिकारी उपस्थित हुए।