पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर सोनी परिवार ने अपने पिता स्वर्गीय नत्थू सोनी की याद में गौ माता को पानी पिलाने के लिए रखी टंकिया
लगाया नीम गुल्लर का पौधा
सारनी:- पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी याद में ऑक्सीजन देने वाले नीम के पौधे एवं पक्षियों के भोजन के लिए गुल्लर के पौधों का रोपण सोनी परिवार ने वार्ड क्रमांक 8 की आंगनवाड़ी के समीप लगाए एवं पुरानी सारनी राजडोह के समीप स्थित अम्मा की गौशाला एवं सारनी के सतना लाईन स्थित शिव मंदिर गुरुद्वारा में गौ माता के पानी पीने के लिए टंकिया रखी गई सोनी परिवार के सदस्यों ने बताया कि आगामी समय में और भी उचित स्थानों पर गौ माता के पानी पीने के लिए टंकिया रखी जायेगी इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश आहूजा राकेश सोनी आर एस दुबे प्रवीण सोनी मधुकर सूर्यवंशी बाली पंडोले कुसुम सरला माकोडे आशीष मदने वासुदेव कामडे आलोक शिवली सहित अन्य लोग उपस्थित थे