पारंपरिक सौहार्द्र, सद्भाव एवं भाईचारे से मनाए जाएं आगामी त्यौहार जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

RAKESH SONI

पारंपरिक सौहार्द्र, सद्भाव एवं भाईचारे से मनाए जाएं आगामी त्यौहार

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

 

बैतूल। आगामी नवदुर्गा, दशहरा एवं मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, एसडीएम बैतूल श्री एमपी बरार सहित विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

बैठक में आगामी त्यौहारों के आयोजन की रूप-रेखा पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि समस्त त्यौहार पारंपरिक सौहार्द्र, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ आयोजित किए जाएं। नव दुर्गा आयोजन के संबंध में बैठक में कहा गया कि प्रतिमाओं के पंडाल निर्धारित आकार में ही बनाए जाएं। पंडाल स्थापित करते समय यह ध्यान रखा जाए कि मार्गों पर यातायात बाधित न हो। सभी झांकियों में विधिवत् बिजली के कनेक्शन लिए जाएं। कोरोना गाइड लाइन के दृष्टिगत चल समारोह का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। आयोजन समितियों से अपेक्षा की गई कि वे निर्धारित समय पर एवं निर्धारित स्थल पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें। विसर्जन स्थल पर विसर्जन कुंड का निर्माण एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई एवं उचित दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा सडक़ों के गड्ढों की मरम्मत के लिए भी सडक़ निर्माण विभाग को पाबंद किया गया। बैठक में बताया गया कि पीओपी की प्रतिमाएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगीं। नवदुर्गा के दौरान टिकारी मार्ग पर शाम को वन-वे यातायात करने पर भी विचार किया गया। समारोह स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग में भी निर्धारित गाइड लाइन पालन करने की आयोजकों से अपेक्षा की गई। इसके अलावा शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन का भी सभी के द्वारा पालन करने के निर्देश बैठक में दिए गए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!