पाथाखेड़ा कोयला खदानों में मनाया गया “काला दिवस

RAKESH SONI

पाथाखेड़ा कोयला खदानों में मनाया गया “काला दिवस”

सारणी:- दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने आह्वान पर पाथाखेड़ा कोयला खदानों में बीएमएस यूनियन को छोड़ एटक, इंटक, सीटू,एमएमएस यूनियनों के श्रमिको ने केंद्रीय सरकार की श्रम विरोधी , कृषि विरोधी, जन विरोधी नीति के विरोध में काला फीता लगाकर शानदार तरीके से विरोधी प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया । यह तक सभी यूनियनों के प्रमुख अधिकारी गणों ने एक दूसरे का अभिवादन किया। इसके आलवंत ठेकेदारी मजदूर यूनियन एटक के समस्त श्रमिको ने भी काला फीता लगाकर एकता का परिचय दिया।

श्रमिको के उक्त कार्य के लिए एटक कोल उद्योग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृष्णा मोदी ने श्रमिको के एकता पूर्ण कार्य करने पर एटक परिवार की ओर से सभी का अभिनन्दन करते हुए बधाई दी और आशा प्रकट की भविष्य में इसी प्रकार एकता कर अपने अधिकारों की रक्षा करने एक जुट रहेंगे। हालाकि कॉम.मोदी अस्वस्थ रहने पर काला फीता लगाकर दिनभर अपने निवास पर ही रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!