पर्यावरण प्रेमी आदिल खान ने 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया देखे वीडियो

RAKESH SONI

पर्यावरण प्रेमी आदिल खान ने 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया देखे वीडियो

 

 

सारणी। सारणी के वार्ड क्रमांक 35 निवासी तलहन मर्सकोले के घर में रात को 2:30 बजे एक अजगर सांप घुस गया, जिसके बाद सारनी निवासी निस्वार्थ भाव से वन्य प्राणी और पर्यावरण का संरक्षण कार्य कर रहे हैं आदिल खान को इसकी जानकारी दी गई ।
रात अधिक होने की वजह से आदिल ने उन्हें सुझाव दिया कि सांप को भगा दें, लगभग 1 घंटे बाद रात को 3:30 बजे आदिल को दोबारा फोन करके सूचना दी गई कि अजगर भाग नहीं रहा है और पास जाने पर हमला कर रहा है।
इसके बाद आदिल खान सुबह लगभग चार बजे अजगर का रेस्क्यू करने पहुंचे, आदिल ने बताया कि इस घर से पूर्व में भी एक कोबरा सांप रेस्क्यू करा था जो मुर्गी के पांच अंडे खा कर घर में ही बैठ गया था।
उन्होंने बताया कि जब वे अजगर का रेस्क्यू करने पहुंचे तो घर के सभी लोग बेहद परेशान हालत में घर के बाहर बैठे थे इसके बाद आदिल ने अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दो मिनट से भी कम समय में 9 फीट लंबे अजगर का सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया । इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सांपों के संबंध में जानकारी दें और सांपों से अपना घर कैसे सुरक्षित रखना है इस संबंध में भी जानकारी दी।

वहीं आदिल ने चर्चा में हमें बताया कि वे लगभग 80% रेस्क्यू निशुल्क करते हैं, उन्हें किसी भी सरकारी विभाग से सांपों का रेस्क्यू करने के लिए कोई सहायता नहीं मिलती है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!