पद्मावती महाविद्यालय पूंजी के स्वयंसेवको ने पहाड़पुर गांव में चलाया नशा मुक्ति अभियान
सारणी:- सोमवार को पुनर्वास केंद्र चोपना के पहाड़पुर क्षेत्र में पद्मावती महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने लोगों को नशे की बुरी आदतों छुड़ाने एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले घातक दुष्प्रभाव से बचाने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। पूंजी स्थित निजी महाविद्यालय पद्मावती के प्राचार्य विजय महतो ने बताया कि, नशे से ही व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाता है। नशे के सेवन करने से व्यक्ति समाज में अपनी प्रतिष्ठा खो देता है। उन्होंने बताया कि आज समाज में अनेक बुराईयां व्याप्त है, इसका मुख्य कारण नशा ही है। इस दौरान प्रोफेसर निशी परसाई ने ग्रामीणों को नशा न करने की समझाइश दी। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रोहित जैन ने स्वयंसेवकों के साथ गांव की गलियों में रैली निकालने में विशेष सहयोग प्रदान किया। जैन ने भी पहाड़पुर के ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर लोगों को नशा न करने की सलाह दी।
रैली में मुख्य रूप से जयदेव, चंद्रलेखा हरि, अर्चना, पूजा, खुशबू, ऋतु, दीपंकर, विश्वनाथ, नेहा व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements