पदम्श्री डाक्टर वाकणकर की 102 वी जयंती कल बनाई जायेगी
सारनी :- पदम्श्री डाक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर की 102 वी जयंती पर संस्कार भारती सारनी ईकाई के सभी सदस्य अपने अपने घर पर ही मनाने की योजना बनाई गई है। संस्कार भारती सारनी के अध्यक्ष अंबादास सूने एवं महामंत्री दीपक वर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सामुहिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। मध्य भारत प्रांत के निर्णयानुसार 4 मई को डाक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर की जयंती घर पर मनाने का आग्रह किया है। कार्यकर्ता घर पर रंगोंली के माध्यम से भीम बेटका के शैल चित्र , विलुप्त सरस्वती नदी के चित्र बना कर डाक्टर वाकणकर जी की जयंती मना सकते हैं। डाक्टर रेखा भटनागर द्वारा जयंती के पूर्व संध्या पर बेहतरीन प्रस्तुती ।
Advertisements
Advertisements