पत्रकारों की शिकायत पर कृषि मंत्री ने लगाया बैतूल कलेक्टर को फोन ।
हाथों हाथ किया समाधान।
बैतूल। कृषि मंत्री ने बैतूल में पत्रकारों के लिए वेक्सिनेशन केम्प लगाने के दिये निर्देश। 7 जुलाई बैतूल। कृषि मंत्री कमल पटेल बैतूल प्रवास पर है इस दौरान भाजपा कार्यालय में बैतूल शहर के पत्रकारों ने कुछ समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया और जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड बनाते समय उसमें परिवार के मुखिया का नाम तो आ रहा है लेकिन बच्चों और अन्य सदस्यों के नाम जोड़ने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसके अलावा जिले में पत्रकारों को वेक्सिनेशन में दिक्कतें आ रही है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल बैतूल जिला कलेक्टर को फोन लगाया और समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इसके बाद जिला कोलेक्टर ने कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड के सम्बंध में आ रही समस्या को फौरन हल करने के लिये निर्देशित किया और साथ ही मंत्री पटेल के निर्देशानुसार पत्रकारों के लिए दिनांक 9 जुलाई को बैतूल भाजपा कार्यालय में वेक्सिनेशन का केम्प लगाने का आदेश दिया है। इस तुरत फुरत में हुई कार्रवाई से बैतूल जिले के पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।