पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
बैतूल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में पंचत, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत बैतूल में सदस्यों के आम निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री अमनबीर सिंह बैंस रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री अंशुमन राज (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 11) एवं संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सीएल चनाप (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से 22) सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत बैतूल के लिए तहसीलदार बैतूल श्री अशोक डेहरिया, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी हेतु नायब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री वीरेन्द्र उइके, जनपद पंचायत मुलताई हेतु तहसीलदार मुलताई श्री सुधीर जैन, जनपद पंचायत आठनेर के लिए तहसीलदार आठनेर श्रीमती अन्तोनिया एक्का, जनपद पंचायत भैंसदेही के लिए नायब तहसीलदार भैंसदेही श्री संजय बारस्कर, जनपद पंचायत आमला के लिए नायब तहसीलदार आमला सुश्री सृष्टि डेहरिया, जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के लिए नायब तहसीलदार प्रभातपट्टन सुश्री याचिका परतेती, जनपद पंचायत शाहपुर के लिए तहसीलदार शाहपुर श्री वैद्यनाथ वासनिक, जनपद पंचायत चिचोली के लिए नायब तहसीलदार चिचोली श्री अखिलेश कुशराम एवं जनपद पंचायत भीमपुर के लिए नायब तहसीलदार भीमपुर श्री कार्तिक मौर्य को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।