निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ से वार्डवासियों ने पार्क, रिटर्निंग, बाउंड्रीवाल की मांग की

RAKESH SONI

निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ से वार्डवासियों ने पार्क, रिटर्निंग, बाउंड्रीवाल की मांग की

सारनी । नगर पालिका परिषद क्षेत्र सारनी के वार्ड क्रमांक 8 में बन रहे सांस्कृतिक मंच का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका सीएमओ से पार्षद एवं वार्डवासियों ने रिटेनिंग वॉल, पार्क, बाउंड्रीवाल की मांग की। बताया जाता है कि वार्ड 8 में बन रहे सांस्कृतिक मंच निर्माण के निरीक्षण पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम पहुंचे और उन्होंने सांस्कृतिक मंच का बारीकी से निरीक्षण कर उपयोग की जा रही सामग्री एवं आधा बन चुके मंच की मजबूती देख संतुष्टि जाहिर कर सुपरवाइजर राजेश सराठे को मंच का कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए। वार्ड पार्षद शोभा राकेश सोनी,4 प्रकाश बारंगे, कमल जैन, रमेश, गिरीश लोन्हारे, महिलाओं में पुष्प लता बारंगे, कलाबाई सोनी, वेदिका गावंडे ने सीएमओ से वार्ड में सौंदर्यीकरण के तहत वार्ड में हादसे का आदर्श बना खंडहर हो चुके बाल मंदिर को धराशाई कर उस स्थान पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क निर्माण एवं सुपर डी के सामने कुछ माह पूर्व नाले के पास सीसी सड़क का निर्माण हुआ लेकिन अब तेज बारिश के बहाव के चलते नाले की मिट्टी का कटाव होने लगा है जिससे मार्ग कभी भी क्षतिग्रस्त सहित कई परेशानी खड़ी कर सकता है। जिसे देखते हुए रिटेनिंग वॉल बनाने एवं वार्ड स्थित आंगनवाड़ी मैं दो बार ताले टूटने की घटना चोरी एवं असामाजिक तत्वों से बचाव की जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी केंद्र के चारों ओर बाउंड्रीवॉल करवाने के लिए सीएमओ को तीनों स्थल पर ले जाकर निरीक्षण करवाते हुए निर्माण कराने की मांग पार्षद, वार्डवासियों द्वारा की गई।

समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ सी के मेश्राम ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। अपनी मांगों को पूरा होने का आश्वासन सुन वार्ड वासियों सहित पार्षद ने सीएमओ को धन्यवाद कहा, इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड के राकेश सोनी, शशांत चतुर्वेदी, अनिल भारद्वाज, अजय मोरे, हेमंत जैन, राजा सोनी, हिमांशु गावंडे, नीरज पटने, प्रवीण सोनी, योगेश मौरे, सचिन कोलनकर, मोहित वागदरे, विकास मालवीय, अविनाश राठौर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं नवयुवक गणेश उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!