नयेगांव आठनेर निवासी 85 वर्षीय रामरती झाड़े की इच्छा शक्ति से हार गया कोरोना
बैतूल:- जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम नयेगांव निवासी 85 वर्षीय श्रीमती रामरती पति श्री अंछाराम झाड़े की कोविड रिपोर्ट 23 अप्रैल 2021 को पॉजिटिव पायी गई। इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया, परन्तु इनका बुखार 101 डिग्री एवं एसपीओटू स्तर 70 था, जिसके कारण इन्हें कोविड केयर सेंटर आठनेर में भर्ती कराया गया। श्रीमती रामरती को तत्काल ऑक्सीजन दी गई एवं आवश्यक उपचार प्रदाय किया गया। कोविड केयर सेंटर आठनेर के चिकित्सकों की पूरी टीम ने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से इनकी देखरेख की। 29 अप्रैल 2021 को श्रीमती रामरती बाई झाड़े का बुखार सामान्य एवं ऑक्सीजन लेवल 98 पाये जाने पर कोविड केयर सेंटर आठनेर से उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी आठनेर डॉ. ऋषि माहौर एवं कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुमित पटैया ने बताया कि श्रीमती रामरती की अदम्य इच्छा शक्ति के आगे कोरोना भी हार गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. तिवारी ने बताया कि 85 वर्ष की उम्र में कई परेशानियों के बावजूद कोरोना को उन्होंने हराया है, उनका यह साहस सराहनीय है।