नमो उपवन कार्यक्रम के अंतर्गत गीता मंदिर सलैया में 71 फलदार पौधों का रोपण किया

सारणी। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान 15 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 सितंबर को नमो उपवन कार्यक्रम के अंतर्गत गीता मंदिर सलैया में 71 फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी सुजीत जैन एवं आमला सारणी के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री कमलेश सिंह मंडल प्रभारी प्रशांत गावंडे मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते रेंजर सारनी अमित साहु उपस्थित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत किया
इसके पश्चात भाजपा जिला प्रभारी सुजीत जैन द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों और जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता है क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल सारणी के समस्त मंडल पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए अंत में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी के मंडल उपाध्यक्ष दीपक पटेल द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया