नपा क्षेत्र सारणी में कोविड टिकाकरण को लेकर युवाओं उत्साह बनाया सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड
महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच रही टीकाकरण केंद्रों पर
नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने लगाया कोविड टिके का दुसरा डोज
सारनी:- नपा क्षेत्र श्रेणी के अंतर्गत शोभापुर डिस्पेंसरी और सारणी केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण के दो केंद्रों का जहाँ टीकाकरण को लेकर युवा और महीलाओ कभी उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र सारणी के अंतर्गत
रिकॉर्ड स्तर पर कोविड टीकाकरण किया गया जहाँ यवाओ में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा गया दोनों केंद्रों पर बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने कोविड टिकाकरण कराया। भाजपा के मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे,भाजपा कोविड अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे, सह प्रभारी नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने बताया के सारणी केंद्रीय विद्यालय में संचालित टीकाकरण केंद्र पर बैतूल जिले में 1 दिन में किसी सर्वाधिक व्यक्ति लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया जहां 767 लोगो को कोविड-19 का वैक्सीन लगा वही शोभापुर डिस्पेंसरी पर 448 लोगो को कोविड वैक्सीनेट किया गया कुल मिलाकर नगरी क्षेत्र सारणी के अंतर्गत सोमवार को 1215 लोगों को कोविड का टिका लगाया गया ।
कोविड टिके का दुसरा डोज लगाने के बाद नपा उपाध्यक्ष दिन बहादुर थापा ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूर्णत: सुरक्षित है जो कोरोना वायरस से हमारा सुरक्षा कवच का काम करता है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क टीकाकरण किए जाने का महा अभियान प्रारंभ है सभी लोगों को कोविड का टिका अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। भाजपा के .मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, टीकाकरण अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे सहप्रभारी नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की स्वास्थ्य विभाग के कोविड टिकाकरन अभियान ब्लॉक प्रभारी प्रकाश मकोड़े, मधुकर सूर्यवंशी, मौ असलम खान , महेन्द्र चौरसिया की पूरी टीम के प्रशंसा की एवं आगे भी उनके द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उसमें सहभागिता के लिए उन्हें विश्वास दिलाया। हर परिस्थिति में केंद्र और राज्य सरकार के साथ भारतीय जनता पार्टी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खड़ी है स्वास्थ विभाग का प्रत्येक कर्मचारी इस समय किसी योद्धा से कब नहीं जो जमीनी स्तर पर कोरोना वायरस से सीधी जंग लड़ रहा है।