नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ के साथ नगरपालिका के अधिकारी के साथ हुई बैठक
सारणी:- नगरपालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सीके मेश्राम के साथ, नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ के, जिला पदाधिकारी एवं इकाई पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के शासन स्तर के मुख्य मांगे, एवं स्थानीय स्तर की मूलभूत सुविधाएं, दैनिक वेतन भोगियों को नियमित, एवं विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, वेतन पर्ची देने, वर्दी देने, वर्दी धुलाई भत्ता देने, अनुकंपा नियुक्ति देने एवं दैनिक वेतन भोगियों को आकस्मिक अवकाश देने, जैसे मांगो का और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी बात रखी। मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम, ने कहा कि शासन स्तर के मांग सरकार के आदेश अनुसार ही किए जाएंगे। और निकाय स्तर के मांग एवं समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष केके भावसार, जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा, इकाई अध्यक्ष ललित सोना, इकाई सचिव निराकार सागर, उपाध्यक्ष संदीप डोंगरे, सह सचिव सतपाल सोनी,रामकरण पथरोड, विनोद परिहार, कोषाध्यक्ष जीवनलाल वोहित, कीर्ति नायक, हरिनारायण बामने, महेश लोहिया, बलराम सोनी, दीपक बामने, धर्मराज सोनी आदि उपस्थित थे।