धर्म जागरण द्वारा 5 दिनों से निकाली जा रही रुद्राक्ष यात्रा मैं सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

RAKESH SONI

धर्म जागरण द्वारा 5 दिनों से निकाली जा रही रुद्राक्ष यात्रा मैं सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

आमला:- रुद्राक्ष महायात्रा जो कि धर्म जागरण समन्वय के द्वारा विगत 5 दिनों से निकाली जा रही है उसका आज अंतिम पड़ाव आमला रखा गया है दिव्य साधु संतों द्वारा अलौकिक रुद्राक्ष जो काशी विश्वनाथ से आए हुए हैं वह वितरित किए जा रहे हैं समाज में जागृति के लिए विषय प्रबोधन श्री यमुना जी यादव श्री अभिजीत जी मिश्रा अजय जी और आचार्य श्री दीपक जी द्वारा समाज जागरण के विषय में धर्म संस्कृति और आध्यात्मिक विकास हेतु विकास हेतु विशेष रूप से प्रबोधन दिया गया नगर की जनता ने नगर के बाहर से लेकर 6 स्थानों तक यात्रा के साथ चलकर प्रत्येक मंदिर पर आरती पूजन स्तुति के साथ रुद्राक्ष ग्रहण किया साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से यात्रा में सहयोग किया यह यात्रा आमला बोडखी से होते हुए अपने अंतिम चरण में अंबाला तक कल से प्रस्थान करेंगे आज के समय में विश्वयुद्ध की कगार पर खड़े मानव समाज को आत्मविश्वास की आवश्यकता है अतः रुद्राक्ष के साथ संकल्प कराया गया कि हम आपस में प्यार और सहकार से रहेंगे एक दूसरे का सहयोग करेंगे सामाजिक सद्भाव बनाए रखेंगे धर्म से विमुख होकर दूसरे धर्म में जाने वाले हिंदू समाज के लोगों के प्रबोधन हेतु यह रुद्राक्ष यात्रा लोगों के घर-घर तक एक जागरण का विषय लेकर जा रही है दिए गए पत्रक में धर्म संस्कृति के साथ साथ रुद्राक्ष का व्यापक विषय है जो पुराणों और वेदों में वर्णित है नासा के वैज्ञानिकों द्वारा भारतीय संस्कृति और विदेशियों द्वारा भारतीय संस्कृति की वेशभूषा धारण करने का विषय व्यापक चर्चा में रहा पूरे विश्व में कोरोना मरीज में लोगों ने अपनी जान पर खेलकर अपने समस्त भारतीय नागरिकों को चाहे वह किसी भी धर्म का और पंथ का हो उसे सहायता दी है इतनी आत्मीयता रखने वाला हिंदू समाज आज विपरीत विभीषिका से जूझ रहा है टूट रहा है उसे जोड़ने का काम यह धर्म यात्रा धर्म जागरण यात्रा और साथ ही रुद्राक्ष के चमत्कारी प्रभाव से लोगों को स्वास्थ्य लाभ और साथ ही आध्यात्मिक लाभ मानसिक शांति प्राप्त होगी हर हर महादेव के नारों से यह यात्रा संपन्न हुई नगर वासियों को अपना नगर अयोध्या और मथुरा काशी बनाने के लिए आग्रह किया गया इसके लिए आपसी सद्भाव की आवश्यकता है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!