देहगुड़ में 61 वर्षीय दिव्यांग बकुबाई झाड़े ने वैक्सीन लगवाई
बुजुर्गों तथा दिव्यांगों की लाठी बन रहे कोरोना वालंटियर
बेतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे है।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर आमजन में काफी उत्साह दिख रहा है तथा इस महाअभियान से जुड़े जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को घर से वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने-ले जाने में बढ़-चढक़र अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
विकासखंड आठनेर के ग्राम देहगुड़ में 61 वर्षीय दिव्यांग बकुबाई झाड़े ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। दिव्यांग बकुबाई के परिजन एवं स्थानीय कोरोना वालंटियर्स मोटरसाइकिल से उन्हें टीकाकरण केन्द्र लेकर पहुंचे एवं तहसीलदार श्रीमती अंतोनिया एक्का की उपस्थिति में कोरोना टीका लगवाया।
विकासखंड आठनेर के विभिन्न 22 सेंटरों में वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है, जिसमें जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कोरोना वालंटियर वैक्सीनेशन सेंटरों पर रजिस्टर में इंट्री, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल एवं थर्मल गन से टेम्प्रेचर चेक कर रहे हैं। साथ ही सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर सेंटर तक लाने का कार्य कर रहे हैं। विकासखंड समन्वयक श्रीमती मधु चौहान ने बताया कि कोरोना वालंटियर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां तथा नवांकुर संस्थाएं अपना पूर्ण सहयोग 30 जून तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को लेकर कार्य करते रहेंगे।
प्रभात पट्टन विकासखंड में महाअभियान के चौथे दिन भी कोरोना वालंटियर्स द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर अपनी सेवाएं दी जा रही है एवं व्यवस्था बनाने में सहयोग किया जा रहा है। शेष वालंटियर अपने ग्राम के लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने हेतु प्रयास कर रहे हैं। विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे वैक्सीनेशन सेंटर बिसनूर में वालंटियर श्री मोहित धोटे के साथ उपस्थिति रहीं एवं लोगों को उचित दूरी बनाने एवं मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार विकासखंड के अलग-अलग सेंटर्स पर श्री मंचित छछाने, सुश्री ज्योति पंवार, सुश्री अंजनी पवार, श्री गंगाधर इरपाचे, श्री विजय बारस्कर, श्री रोशन आजाद श्री कृष्णा पाठे एवं अन्य वालंटियर्स की सहभागिता रही।
इसी तरह सभी विकासखंड में कोरोना वालंटियर द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।