देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग रहेगा मुस्तैद कंट्रोल रूम स्थापित

RAKESH SONI

देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग रहेगा मुस्तैद कंट्रोल रूम स्थापित

बैतूल। जिले में रविवार 14 नवंबर को देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है एवं संबंधित ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार, सरपंच, सचिव तथा एएनएम, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर को भी अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह रोकने हेतु उडऩदस्तों का गठन किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय जैन ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं एवं 21 वर्ष के कम उम्र के बालकों का विवाह कानूनी अपराध है। बाल विवाह का प्रभाव बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व मानसिक विकास में बाधक है। देवउठनी ग्यारस एकादशी पर बाल विवाह होने की अधिक संभावनाएं होती है। बाल विवाह की संभावनाओं को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन के मोबाइल नंबर 9406731311, परियोजना अधिकारी आमला श्री चयेन्द्र बुड़ेकर (मो.-9479470617), परियोजना अधिकारी बैतूल श्री राकेश त्रिवेदी (मो.- 9425003451) तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद कुमार इवने (मो. 7746023605), चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक श्री सुनील गुजरे के मोबाइल नंबर 8839535830 पर सूचना दे सकते हैं। बाल विवाह की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। प्राप्त सूचना पर टीम अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!