दुबई के एक्सपो में प्रदर्शित हो रही रिचा की पेंटिंग

RAKESH SONI

दुबई के एक्सपो में प्रदर्शित हो रही रिचा की पेंटिंग

बैतूल । दुनिया के सबसे बड़े दुबई एक्सपो 2020 के भारतीय पवेलियन में रिचा तातेड़ जैन की पेंटिंग भी प्रदर्शित की गयी है रिचा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़ एवं महावीर इंटरनेशनल की जोन चेयर पर्सन श्रीमती सरला तातेड़ की छोटी बेटी है । श्रीमती तातेड़ स्वयं भी बहुत ही आकर्षक पेंटिंग बनाती है ।

दुबई में आयोजित यह एक्सपो विश्व का सबसे बड़ा है एवं यह 1100 एकड़ में फैला है इसमें 192 देश भाग ले रहे हैं। यह 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ हो कर 31 मार्च 2022 तक चलेगा । इसमें स्थापित भारतीय पवेलियन का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल व्दारा किया गया ।दक्षिण देशों में आयोजित होने वाले पहले इस विशाल एक्सपो को देखने दुनिया के करोड़ों लोग आ चुके हैं। भारत के
वालीवुड एवं उद्योगपतियों सहित लगभग ढाई करोड़ भारतीय लोगों ने अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय विशाल एक्सपो में रुची की पेंटिंग आगंतुकों को आकर्षित कर रही है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!