दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों में जन जागरूकता का कार्य कर रहे कोरोना वालंटियर
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के तत्वावधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत कोरोना वालंटियर बने स्वयंसेवी जिले में कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोगी बन रहे हैं। जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। दीवार लेखन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वालंटियर द्वारा ग्रामीणों में जन जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।
कोरोना वालंटियर द्वारा जगह-जगह रिक्त स्थान पर कोरोना से बचाव एवं किस तरह की सावधानी रखनी है, दीवार लेखन के माध्यम संदेश दिया जा रहा है। प्रत्येक विकासखंड मे यह कार्य हो रहा है एवं इस कार्य में महिलाएं भी सहयोग कर रही है।
विकासखंड आमला की ग्राम पंचायत डंगारिया में कोरोना वालंटियर श्री हरिनारायण चौरसिया द्वारा टीकाकरण हेतु दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
विकासखंड शाहपुर के ग्राम आमढाना पतौवापुरा बजरंग मन्दिर मार्ग पर कोरोना वालंटियर श्री दुर्गेश्वर शैलू, श्री देवेन्द्र कदम, श्री रवि बारस्कर, पंच श्रीमती पार्वती श्यामभाऊ एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से जनता कफ्र्यू लगाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु संदेश देते हुए मास्क के नियमित उपयोग करने सहित अन्य जानकारियां दी गईं।
जिले के मुलताई विकासखंड के ग्राम बरई में कोरोना वालंटियर श्री नारायण पंवार द्वारा टीकाकरण में सहयोग किया गया।