दवाई की गाड़ियों पर ना हो चालानी कार्रवाई,किराना सब्जी के साथ इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग केबल ऑपरेटर वर्क करने वाले को हो पास जारी:- रंजीत सिंह
सारणी :- भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह ने जिला कलेक्टर व पुलीश अधिक्षिका को पत्र लिखकर मांग की है की दवा विक्रेता एवं दवा कंपनियों के एम.आर पर की जा रही चालानी कार्यवाही पर रोक लगाई जाये। रंजीत सिंह ने कहाँ की कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 के साथ दिनांक 9 अप्रेल से 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन लगाया गया लॉक डाउन के द्वारा कई स्थानो पर दवा सप्लायर एवं दवा कंपनियों के एम आर पर चालानी कार्रवाई की गई है जो कि न्याय संगत नहीं है प्रशासन से होम डिलीवरी हेतू किराना, सब्जी,रेस्टोरेंट्स,व्यवसाई के साथ इलेक्ट्रीशियन,प्लंबिंग एवं केबल ऑपरेटर वर्कर के लिए पास जारी करने की माँग की है ।