त्रिकोणीय मुकाबले मे रमेश हारोडे़ पुनः अध्यक्ष पद का चुनाव जीते।

सारनी:- कोलनगरी शोभापूर कालोनी के प्रतिष्ठित कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद् हेतु 25 दिसंबर को जैरी चौक मे शोभापुर मे प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 265 व्यापारीयों मे से 252 लोगो ने मतदान किया जिसमे रमेश हारोडे़ को 139 वोट प्राप्त हुये राजेन्द्र माने को 65 व जोगेन्द्र सूर्यवंशी को 47 वोट प्राप्त हुये व 1 वोट रद्द हुआ ।
74 वोटो से रमेश हारोडे पुनः अध्यक्ष पद का चुनाव जीते उन्होने सभी व्यापारीयों को धन्यवाद कर कहा कि यह आप सभी व्यापारीयों की जीत है जो आपने मत देकर मुझे विजयी बनाया ।
चुनाव परिणामों की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सोलंकी व पर्यवेक्षक शैलैश चौधरी ने की वरिष्ठ व्यापारी मिश्रीलाल सोनी ने सभी प्रत्याशीयों का स्वागत कर रमेश हारोडे को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसके साथ ही चुनाव समिति के सुखदेव धोटे , मुश्ताक कादरी, विनोद झरबडे़ कमलेश पटैया मनीष सोनी व राजेश पंडया को प्रशस्ति प्रमाण प्रदान किये ।
इस अवसर पर नगर के सभी गणमान्य व्यापारी व नागरिक बंधु उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements