तरबूज डांगरा बाड़ी अस्थाई अनुमति देने को लेकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
घोड़ाडोंगरी। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के नेतृत्व में क्षेत्रीय तरबूज डंगरा बाड़ी के किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर नदियों में तरबूज डंगरा बाड़ी लगाने की अस्थाई अनुमति देने की मांग की मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के सैकड़ों किसान कई वर्षों से तवा नदी दूधिया नदी एवं अन्य नदियों के किनारे डंगरा बाड़ी लगाने का कार्य करते आ रहे हैं जिससे नदियों के आसपास के किसान अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं इन किसानों के पास आजीविका का कोई दूसरा साधन नहीं है इसीलिए इस वर्ष भी नदियों के किनारे तरबूज डांगरा बाड़ी लगाना चाहते हैं भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे मन्नू कहार लाला मगरदे दिलीप कहार लाला कहार सुमरन कहार कन्नू का हार लक्ष्मण कहार जीराती मोरे गुरु प्रसाद कहार बाबूलाल कहार बाबूलाल कहार मुन्ना मोरे नन्नू कहार आदि लोगों ने तहसीलदार महोदय से मिलकर क्षेत्र के किसानों को तरबूज डंगरा बाड़ी लगाने की अस्थाई अनुमति देने की मांग की गई l