तपती क्लब मुलताई ने लाइटनिगं ठंडर शाहपुर और डी आर पी बैतूल को हराकर सुपर आठ मे पहुंची
ताप्ती क्लब मुलताई के सुनील ने तुफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने
सारणी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पन्द्रवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच लाइटनिंग थंडर शोभापुर एवं ब्लास्टर छिंदवाड़ा के बीच खेला गया।लाइटनिंग थंडर शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लास्टर छिंदवाड़ा ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए । 104 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइटनिंग थंडर शोभापुर ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रन बनाएं और 3 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें मयंक ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन एवं गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल किए और इस मैच में मेन ऑफ द मैच बने।
आज के दिन का दूसरा मैच ताप्ती क्लब मुलताई और डीआरपी बैतूल के बीच खेला गया। जिसमें डीआरपी बैतूल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी ताप्ती क्लब मुलताई ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बताए 157 रनो के लक्ष्य का पिछा करने उतरी डीआरपी बैतूल ने निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए 8 विकेट खोकर महज 116 रन ही बना पाई और यह मैच ताप्ती क्लब मुलताई 41 रनों से जीत गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजेंद्र जिन्होंने 33 गेंद पर 70 रन की शानदार पारी खेली। आज के दिन का तीसरा मैच लाइटनिंग थंडर शोभापुर और ताप्ती क्लब मुलताई के बीच खेला गया ताप्ती क्लब मुलताई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइटनिंग थंडर शोभापूर ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 78 रन बनाएं एवं 79 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताप्ती क्लब मुलताई ने 10 वे ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और यह मैच 3 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच ताप्ती क्लब मुलताई के सुनील जिन्होंने 3 ओवर में 5 विकेट लेकर इस मैदान में कीर्तिमान हासिल किया और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के मुख्य अतिथि बैतूल से वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार, एचएमएस के महामंत्रीअशोक नामदेव, मंडल महा मंत्री किशोर बरदे रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिंह नन्हे सिंह प्रमोद कुमार सिंह योगेश बर्डे लक्ष्मन साहू मुकेश यादव गणेश मस्की अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी राजा पण्डाग्रे हसीन हैदर रोहन रघुवंशी ललित रघुवंशी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।