टीकाकरण कार्य में सहयोग कर रहे कोरोना वालंटियर्स

RAKESH SONI

टीकाकरण कार्य में सहयोग कर रहे कोरोना वालंटियर्स

 

बैतूल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर विगत चार माह से प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

म.प्र. जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि परिषद के माध्यम से जिले के सभी शहरी और ग्रामीण अंचलों में स्थित टीकाकरण केंद्रों में ग्राम प्रस्फुटन समिति, बीएसडब्ल्यू के समाजसेवी वालंटियर्स की टीम, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि टीकाकरण की व्यवस्था को संभालने में प्रशासन का निरन्तर सहयोग कर रहे हैं। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बुजुर्गजन, दिव्यांगजन आदि का सुगमता से टीकाकरण करवा रहे हैं। इस कार्य में कोरोना वालंटियर्स टीकाकरण केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । ये सभी लोग घरों-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। साथ ही पात्र हितग्राहियों को वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार आगामी समय में वैक्सीन लगवाने की समझाइश दी जा रही है।

विकासखण्ड आठनेर में विकासखंड समन्वयक श्रीमती मधु चौहान के नेतृत्व में ग्राम मेंढाछिंदवाड़ के टीकाकरण सेंटर में कोरोना वालंटियर श्री मारुति अड़माचे, ग्राम सातनेर में कोरोना वालंटियर श्री अंकित अमरुते, श्री भोला धाकड़े, श्री जितेंद्र लोहार व ग्राम पाठादा में कोरोना वालंटियर सुश्री चेती धुर्वे द्वारा टीकाकरण कार्य में स्वाथ्यकर्मियो को सहयोग किया जा रहा है।

सभी कोरोना वालंटियर्स अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और शारीरिक रूप से असमर्थ हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्र पर पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें असुविधा न हो। इन कोरोना वालंटियर्स की प्रेरणा से जहां पहले लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे, वहीं अब वे लोग स्वयं आगे आकर टीका लगवा रहे हैं ।

विकासखंड भैंसदेही में विकासखंड समन्वयक श्री विकास कुमरे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बोरगांव में टीकाकरण हेतु लगे द्वितीय शिविर में प्राप्त 100 वैक्सीन का पूरा उपयोग किया गया। कोरोना वालंटियर श्री सुनील सरियाम द्वारा टीकाकरण सेंटर में पंजीयन कराने में मदद की एवं लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने व मास्क पहनने की समझाइश दी गई। टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निरंतर सेवाएं दी जा रही है। उन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, बल्कि जो लोग अभी लापरवाही कर रहे हैं, उससे तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। लोगों को समझाईश दी जा रही है कि बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!