जिले में बढ़ते प्रदूषण एवम उसके रोकथाम हेतु कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
सारनी:- सारनी भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे, के के भावसार जिला अध्यक्ष नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ, हरिओम कुशवाह जिला महामंत्री नगर पालिका नगर पंचायत के नेतृत्व में एव मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा बैतूल जिले में बढ़ते प्रदूषण एवम उसके रोकथाम के उपाय करने हेतु थाना प्रभारी सारणी के माध्यम से कलेक्टर बैतूल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निम्न बिंदुओं को शामिल किया गया।. जिसमे जीवन दायनी वायु को प्रदूषित होने से बचाव कर स्वास्थ्य पर असर न पड़े साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर को दर्शाने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड को जिले के सभी प्रमुख शहरों के मुख्य जगहों पर लगवाए जाए, नदी नालों के पानी को प्रदूषित होने से बचाने के उपाय करने हेतु, वक्षारोपण करने हेतु लोगो को जागरूक करने व पेड़ पौधे की कटाई पर रोक लगायी जाए,अमानक व प्लास्टिक पन्नी ,बेगो पर प्रतिबन्ध लगाया जाए, वाहन प्रदूषण पर रोक, पर्यावरण बचाब समिति व सामाजिक संस्थाओं का प्रोत्साहन बढ़ाया जाए, आदि अन्य पर्यावरण के बचाव जैसे कार्यो को धरातल में लाकर नागरिक को इस अभियान में जोड़ा जाए ।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे नगर पालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा सारणी इकाई से निराकार सागर रंजित डोंगरे संदीप डोंगरे सहित कई सदस्य उपस्थित थेl