जिले में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कोरोना वालेंटियर्स करवा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के तत्वावधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत कोरोना वालंटियर बने स्वयंसेवी जिले में कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोगी बन रहे हैं। जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि विकासखंड भैंसदेही में कोरोना वालंटियर श्री उमेश डढोरे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पारडी के अध्यक्ष एवं गांव के सदस्यों द्वारा गांव में दुकानों एवं सार्वजनिक स्थल पर गोला लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं समझाइश दी जा रही है। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रोको-टोको अभियान, दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी में ग्राम पंचायत डेहरी आमढाना के शासकीय उचित मूल्य के दुकान से लोगों को राशन वितरण दुकान में कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिये कोरोना वालंटियर श्री मोहनलाल शीलू ने समझाइश दी। वही सैनिटाइजर के उपयोग करने की सलाह दी गयी। साथ ही अनावश्यक रूप से बाहर न घूमने एवं बिना मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी गई।
विकासखंड आठनेर के ग्राम सावंगी में कोरोना वालंटियर श्री धर्मेन्द्र पाटनकर व ग्राम धनोरी में कोरोना वालंटियर श्री संदीप पड़लक द्वारा होम क्वारंटाइन कराने में प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है।
विकासखंड चिचोली के ग्राम जोगली में जनता कर्फ्यू का पालन करवाने में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य कोरोना वालंटियर श्री जमदु सिंह द्वारा सहयोग किया। ग्राम ऊंचा गोहान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य कोरोना वालंटियर श्री गणेश कांबले द्वारा सहयोग किया गया ।
विकासखंड शाहपुर में बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट एवं कोरोना वालंटियर श्री उत्तम कवड़े द्वारा ग्रामीण जनों को प्रेरित कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम मुड़ा में जनता कर्फ्यू के तहत रास्ता बंद करवाया।
कोरोना वालंटियर श्री मोइन खान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभातपट्टन के सामने खड़े लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया।