जिले के प्रभारी एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल 19 मई बुधवार को किल कोरोना अभियान एवं नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करेंगे
बैतूल:- जिले के प्रभारी, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल 19 मई बुधवार को प्रात: 10 बजे जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ कोरोना प्रबंधन एवं किल कोरोना अभियान की समीक्षा करेंगे। साथ ही नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री कोविड के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी बैठक में चर्चा करेंगे। समीक्षा के पश्चात् कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इसके पूर्व वे प्रात: 9 बजे सांसद श्री डीडी उइके के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 18 मई को रात्रि में बैतूल पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।