जिले के कोविड केयर सेंटर्स से कोरोना की बीमारी से स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीज
बैतूल:- जिले के कोविड केयर सेंटर्स से कोरोना की बीमारी को हराकर स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे हैं। ग्राम छोटी मंडई इंदौर निवासी श्री सतीश पिता श्री दीनदयाल उम्र 24 वर्ष एवं सेहरा बैतूल निवासी श्री नत्थ्या पिता श्री चन्नूलाल लिल्हारे उम्र 55 वर्ष का कोरोना के लक्षणों के आधार पर क्रमश: फीवर क्लीनिक चिचोली एवं सेहरा में कोविड टेस्ट किया गया। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर चिचोली एवं सेहरा में भर्ती किया गया। चिकित्सक एवं स्टॉफ द्वारा इनकी नियमित देखरेख की गई एवं उपचार प्रदाय किया गया। स्वस्थ होने के उपरांत इन्हें शुभकामनाओं के साथ डिस्चार्ज कर विदा किया गया।
Advertisements
Advertisements