जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
बैतुल:- जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में 07 अगस्त शनिवार को जिला जेल बैतूल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके विधिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय द्वारा बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा बंदीगणों की समस्याओं को भी सुना गया। इसके पश्चात् महिला वार्ड में भी जाकर महिला बंदियों से उनके प्रकरणों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
विधिक साक्षरता शिविर के पश्चात् जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। साथ ही मुलाकात कक्ष एवं रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल परिसर में लक्ष्मी तरू के पौधों सहित अन्य औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनिता खजुरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथलेश डेहरिया, जेल उप अधीक्षक श्री योगेन्द्र पंवार, विधिक सेवा कर्मचारी श्री राजेश शेषकर सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा।