जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सारणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के नेतृत्व में कोविड- सेंटर में पेरासिटामोल की गोलियां वितरित की गई
सारनी। जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के जन्मदिन पर भाजपा ग्रामीण मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के नेतृत्व में कोविड- सेंटर छतरपुर गांव में पेरासिटामोल की 200 गोलिया वितरण कर जन्मदिन मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते तेजस्वी अमरूते c h o चंद्रकला मोहबे A N M डॉ महेंद्र सिंह चौरसिया लेखा खंडेलवाल मीरा सावित्री सुखनंदन विश्वकर्मा ललित यादव सागर मोरे प्रताप भोरसे अन्य समस्त लोग और उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements